Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, UP बोर्ड ने जारी किया 10-12 वीं का रिजल्ट

UP Board result

UP Board result

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक शिक्षा परिषद ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे.

इस साल यूपी बोर्ड ने पुरानी कक्षाओं को रिजल्ट का आधार बनाया है. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के परिणाम के लिए कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत वेटेज  दिया है. वहीं, कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है. रिजल्ट में 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता ही नहीं है.

यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के लिए हाईस्कूल के अंकों को 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों को 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 फीसदी अंक जोड़ने का निर्णय लिया है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने भी इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इस साल पहली बार बोर्ड बिना परीक्षा के रिजल्ट दे रहा है. इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं.

बता दें कि बोर्ड ने रिजल्‍ट के डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी. परीक्षा के लिए रज‍िस्‍टर्ड स्‍टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन कर रिजल्‍ट देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिए थे मगर 12वीं के रोल नंबर अभी तक जारी नहीं किए थे.

यहां चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट

> upresults.nic.in

> upmsp.edu.in

Exit mobile version