पिछले दिनों लगातार हुई झमाझन बरसात के कारण औरैया फफूंद फोरलेन मार्ग पर बने सेंगर नदी के पुल के किनारे हुए भूस्खलन से रोड को नुकसान पहुंचा, दीवार रोड से अलग खिसक गई, रोड चटक कर धंसना सुरु हो गया। इससे पहले भी बरसात के कारण कई मीटर रोड धसक गया था जो अभी तक सही नहीं हुआ।
पिछले दिनों हुई लगातार भारी बरसात के कारण औरैया फफूंद फोरलेन पर बने सेंगर नदी के पुल के किनारे फफूंद की ओर हुए भूस्खलन के कारण पुल के किनारे बनी दीवार रोड से लगभग तीन फुट दूर खिसक गई है तथा दीवार के खिसकने के स्थान हुए भूस्खलन से रोड के नीचे की मिट्टी भी निकल गई है दूर तक एक बड़ी सी नाली जैसी बन गई, मिट्टी निकल जाने से पुल सटे रोड पर दरारे आ गई है रोड कुछ धंसा हुआ सा महसूस हो रहा है।
रोड़ के नीचे से मिट्टी के निकल जाने से उसके धंस जाने का खतरा बना हुआ है यदि कोई भारी वाहन उसके ऊपर से गुजरता है तब रोड धस सकता है, पुल के किनारे बनीं दीवार के रोड से अलग खिसक जाने से भी वाहनों को खतरा हों सकता है।
लोक निर्माण विभाग ने अभी कोई ध्यान नही दिया है वाहनों के लिए कोई संकेत नहीं लगवाए और न ही कोई बैरीकेटिंग की गई ग्रामीणों ने चटके और धंसने की कगार पर खड़े रोड पर कुछ झांकड और ईंट रख दी है जो पर्याप्त नहीं है रात के समय तेज रफ्तार वाहन से हादसा हो सकता है।
औरैया की ओर धंसे रोड की भी मरम्मत पूरी तरह नहीं हो सकी है जबकि कई मीटर रोड एक पखवारा पहले धंस गया था।