Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज बारिश से दीवार गिरी, मलबे में दबकर एक बुजुर्ग और दो पशुओं की मौत

Suspicious Death

Suspicious Death

जौनपुर के मछली शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बारिश के चलते गुरुवार की देर रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई। मलवे के नीचे दबने से एक बुजुर्ग और दो पशुओं की मौत हो गई है।

क्षेत्र के जहांसापुर गांव में बारिश के दौरान हरीलाल (65) गुरुवार को रात अपने पशुओं के पशुशाला में बांधने गए थे, उसी दौरान कच्ची दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबने से हरीलाल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए ।

परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने हरीलाल गौतम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रलयकारी बारिश ने यूपी में मचाई तबाही, CM योगी ने अधिकारियों को भेजा फील्ड पर

दूसरी घटना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भोर में ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के ख्वाजापुर में हीरालाल के यहां हुई। यहां पशुशाला की दीवार के नीचे दबने से एक भैंस व एक बछड़े की जान चली गई है।

सुबह मौके पर ग्राम प्रधान हरीलाल यादव पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपाल व पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया। लिखा पढ़ी करवाकर परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की कवायद शुरू कर दिया है।

Exit mobile version