प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र में शनिवार को बारिश से सीलन खाये पुराने कच्चे मकान की दीवार गिर गई। मलवे में दबकर ननिहाल आयी नौ साल की बालिका की मौत हो गयी।
बाघराय थानाक्षेत्र के गलगली गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार की बेटी जूली (09) पढ़ाई करने के लिए अपने नाना बुल्ली सरोज के घर बसबसपुर गोगौर गांव में रहती थी।
अचानक बारिश से से सीलन खाई कच्ची दीवार भर-भराकर गिर गई। बालिका उसी दीवार के मलबे में दब गई।
आवाज सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला तब उसकी सांसे थम चुकी थी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां रामा देवी मायके पहुंची। चौकी प्रभारी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम को भेजा।