Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिंदगी की जंग हार गई आत्मदाह करने वाली युवती, शोहदे की हरकतों से थी क्षुब्ध

Burnt Alive

burnt alive

उत्तर प्रदेश में अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र में शोहदे की हरकत से क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने वाली युवती की सात दिन बाद लखनऊ के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई में बैठकर एक युवक अपने गांव की ही एक युवती को फोन कर उस पर शादी का दबाव बना रहा था। इस प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बीते दिनो पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया था। बुरी तरह झुलसी युवती सात दिनो तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए आज जंग हार गई। उसने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के तीसरे दिन पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोरोना वैक्सीन बना रही देश की तीन कंपनियों की तैयारियों का जायजा लेंगे पीएम मोदी

उन्होने बताया कि क्षेत्र के गांव जियापुर में मनबढ़ शोहदों द्वारा शादी के लिये दबाव पर युवती ने 20 नवंबर को अपने घर के बाथरुम में खुद को आग के हवाले कर लिया था। गम्भीर रुप से झुलसी युवती को परिजनों ने सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया था, जहां जिंदगी-मौत से जूझती युवती ने आज दम तोड़ दिया। उसके शव को परिजन घर लेकर आ गए हैं।

एडिशनल एसपी दयाराम ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर में लिखा है कि गांव के बब्लू नाम का युवक जो मुंबई में रहता है वो बहन पर शादी के लिये जबरन दबाव बनाया रहा था।

जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसे जानमाल की धमकी दी गई। डरी सहमी बहन ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की थी।

योगी सरकार ने शिक्षकों व स्नातकों  के कल्याण के लिए उठाए ठोस कदम : डॉ. दिनेश शर्मा 

पीड़िता के भाई मुजीब अहमद ने थाने पहुंच कर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है।

Exit mobile version