जहां समाज मे इतनी सारी कुरीतियाँ व्याप्त है वही गरीब वर्ग के एक आदमी ने अपनी पूरी ज़िम्मेदारी निभाई। नईम आलम जो मझोला थानाक्षेत्र के है उन्होने अपनी एक महीने का वेतन अयोध्या में बन रहे मंदिर और मस्जिद को दे दिया हैं।
बुद्ध के ‘प्रसाद’ काला चावल की खुशबू से महक रहा है पूर्वांचल, बढ़ा खेती का क्षेत्रफल
नईम को प्रति माह ढाई हजार रुपये वेतन मिलता है। उसने साढ़े 12 सौ रुपये अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और साढ़े 12 सौ रुपये अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को दान किए है। नईम आलम ने बताया कि वह कैश लेकर डीएम कार्यालय गया था।
RTE के तहत एडमिशन में गड़बड़ी करने वाले 33 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी
वहां से पता चला कि रकम बैंक खाते में ही जमा करनी होगी। नईम का कहना है कि वह मंदिर मस्जिद दोनों का सम्मान करता है। हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए और अपने देश की हिफाजत करनी चाहिए।