Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस से मिली राहत

rain

rain

लखनऊ। मौसम विज्ञान केन्द्र की भविष्यवाणी सच निकली और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश (Rain) ने लोगों को राहत दी। वहीं कई जगहों पर अब भी उमस बनी हुई है। वहीं कई जगहों पर मूसलाधार बारिश (Rain) से सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

लखनऊ में सुबह निकली तेज धूप को देखकर लोग परेशान हो गये थे। ऐसा नहीं लग रहा था कि आज बारिश (Rain) भी हो सकती है लेकिन दोपहर बाद ही आसमान में बादल आ गये अपराह्न दो बजे के जमकर बारिश हुई।

वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, महाराजगंज, कुशीनगर, बिजनौर, बरेली, आगरा, झांसी, मेरठ, हरदोई, गौतमबुद्धनगर समेत लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई।

ऐसे करें मानसून के स्वागत की तैयारी

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 22 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी बारिश होगी। दो दिन के भीतर पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version