Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेस्टोरेंट्स में सिलेंडर के धमाके से दहला पूरा इलाका, दो किमी तक सुनाई दी आवाज

cylinder explosion

LPG cylinder Explosion

ललितपुर। झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब सात बजे सीएमओ ऑफिस के पास स्थित फुटपाथ के अस्थायी रेस्टोरेंट्स में अचानक तेज धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान में पहले तेज धमाका हुआ और तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास की दो अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

कुछ ही मिनटों में वहां रखे कमर्शियल गैस सिलेंडर (Cylinder) एक के बाद एक चार बार फटे। जोरदार धमाकों की आवाजें सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ऑफिसर राज किशोर राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि एक रेस्टोरेंट मालिक ने रात में तंदूर की आग पूरी तरह बुझाई नहीं थी। सुबह जब सिलेंडर को चालू किया गया, तो अंदर जमी गैस के कारण विस्फोट हुआ और बाकी सिलिंडरों (Cylinder) में भी आग लग गई। फायर की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास का निधन, आरती करते वक्त झुलस गई थीं

इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जो कि राहत की बात है। साथ ही, दुकानों के बंद होने की वजह से अंदर कोई ग्राहक या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि, दुकानों को काफी नुकसान हुआ है और कई अस्थायी ढांचे पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है और अस्थायी रेस्टोरेंट्स को लेकर नए सिरे से नियम लागू करने की बात कही है। नगर निगम और दमकल विभाग संयुक्त रूप से इलाके के सभी फूड स्टॉल्स और रेस्टोरेंट्स की जांच करेगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version