सीतापुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवतियां उपजिलाधिकारी बिसवां के कार्यालय पहुंची और अपने साथ बंधक बनाकर यौन शोषण किए जाने की बात कही, जिसके बाद युवतियों के बयान दर्ज किए गये। पीड़िताओं की ओर से एसडीएम बिसवां को कार्रवाई करने के लिए तहरीर भी दी गई। एसपी का कहना है कि बयानों के आधार पर जांच करते हुए थानगांव में फार्मासिस्ट की पत्नी मुपर केस दर्ज कर लिया गया है। एक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
भीषण सड़क हादसा, ऑटो-बस की टक्कर में 10 की मौत, तीन गंभीर
एसडीएम बिसवां रामदरश राम का कहना है कि वे अपने कार्यालय में जरूरी काम निपटा रहे थे। इसी दौरान तीन युवतियों ने आकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके साथ जबरन जिस्मफरोशी कराई गई। इतना ही नहीं उन्हें शारीरिक उत्पीड़न भी दिया गया। तीन युवतियों में से दो बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं और एक आजमगढ़ की निवासी हैं।
तीनों ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें नौकरी का लालच देकर थानगांव इलाके के एक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात फार्मासिस्ट की पत्नी ने बुलाया था। यहीं पर उन लोगों के साथ मारपीट करते हुए यौन शोषण हुआ। लखनऊ और बहराइच जनपदों में भी उन्हें ले जाया गया। पीड़िताओं की ओर से शिकायती पत्र दिया गया।
शहीद दिवस: भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु को पीएम मोदी ने किया शत-शत नमन
इसी के बाद थानगांव पुलिस को सूचित किया। उधर मामला एसपी के संज्ञान में आते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए।
एसपी आरपी सिंह ने कहा कि पीड़िता की दी तहरीर पर थानगांव इलाके के एक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात फार्मासिस्ट की पत्नी मंजू आदि के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई के तहत एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।