कानपुर। कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में नया मोड़ आ गया है। इरफान (Irfan Solanki) की ओर से बचाव में पेश किया गया गवाह शुक्रवार को कोर्ट के सामने बयान से पलट गया और इरफान-रिजवान के खिलाफ ही बोलने लगा। गवाह ने घटनास्थल पर इरफान और रिजवान के अलावा उनके भाई अरशद की मौजूदगी का भी जिक्र किया।
उसने अरशद के बुलाने पर ही वहां पहुंचने की बात भी कही। इसके बाद अरशद के भी साजिश में शामिल होने की बात सामने आने पर उस पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस गवाही से बचाव पक्ष की कहानी में नया मोड़ आ गया है। उधर बचाव पक्ष के वकीलों ने गवाह पर दबाव का आरोप लगाया है।
एमपीएमएलए कोर्ट में शुक्रवार को मोतीमोहाल निवासी ऋषभ गुप्ता को बचाव पक्ष ने कोर्ट में पेश किया। उससे एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने वारदात स्थल के संबंध में कई सवाल किए। एडीजीसी के मुताबिक जिरह के दौरान गवाह पहले कही बातों से पलट गया। उसने जानकारी दी कि वह इरफान (Irfan Solanki) के भाई अशरद को जानता है। उस दिन वह जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर में था। अशरद के बुलाने पर घटना स्थल पर पहुंचा था। वहां विधायक इरफान (Irfan Solanki) , उनके भाई रिजवान व अरशद पहले से मौजूद थे। वहां पहुंचते ही रिजवान ने उसका मोबाइल छीन कर खुद ही डायल 112 पर आग की सूचना दी थी। वादिनी नजीर फातिमा की वकील प्राची श्रीवास्तव का कहना है कि गवाह के बयान से रिजवान व अरशद की मौके पर होने की बात की पुष्टि हुई है।
गवाह पर दबाव बनाया गया
उधर विधायक इरफान (Irfan Solanki) के वकील शिवाकांत ने कहा कि गवाह तीन दिन से कोर्ट में पेश हो रहा है। पहले दिन ही गवाही व जिरह की अपील की गई थी। अभियोजन ने तैयारी न होने की वजह बताकर समय मांगा था। उस समय ही कोर्ट में बचाव पक्ष ने आशंका जता दी थी कि गवाह को अपने पक्ष में करने का दबाव बनाया जा सकता है।
दुनिया के लिए मिसाल है भारत की न्याय व्यवस्था: पीएम मोदी
पहले दिन गवाह ने कोर्ट में जानकारी दी थी कि वह घटनास्थल के पास से गुजर रहा था। लपटें देखकर डायल 112 पर सूचना दी। दूसरे दिन भी गवाह ने यही बात कही। तीसरे दिन जिरह में उसके बयान बदल जाने से साफ है कि उस पर दबाव बनाया गया है।
इरफान (Irfan Solanki) के तीसरे भाई पर भी शिकंजा
डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने सात नवंबर 2022 को सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) , उनके भाई रिजवान, इसराइल आटे वाला, शरीफ, शौकत अली पर कब्जे की नीयत से प्लाट में आगजनी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में सुनवाई अंतिम दौर मे चल रही है। इस गवाह के पलटने से इरफान के तीसरे भाई अरशद की मुसीबत बढ़ सकती है। घटना स्थल पर मौजूदगी बताकर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।