Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगों से तंग महिला ने तहसील परिसर में किया आत्महत्या का प्रयास

Suicide

Suicide

उत्तर प्रदेश के इटावा में दंबगो के आंतक से तंग महिला की अधिकारियो ने नही सुनी तो तहसील मे शीशम केे पेड पर चढ कर की आत्महत्या की कोशिश की । महिला आज जसवंतनगर मे स्थापित माॅडल तहसील परिसर मे शीशम के पेड पर आत्महत्या करने के इरादे से चढ गई ।

दबंगो के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराने की मांग को लेकर एक महिला इटावा मे जसवंतनगर माडॅल तहसील परिसर मे स्थापित 40 फुट उंचे शीशम के पेड पर चढ कर आत्महत्या की कोशिश की। वो तो भला हो उस गार्ड का जिसने इस महिला को मोबाइल फोन पर बात करते हुए देख लिया जिसके बाद पुलिस को दी  सूचना के आधार पर दमकल कर्मी आये और आत्महत्या के इरादे से फंदे पर लटक चुकी महिला को बचा लिया ।

प्रदेश में कोरोना के 25, 546 एक्टिव केस, रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हुई : सहगल

जसवंतनगर इलाके के शाहजहाॅपुर गांव अनीता देवी जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से अधिकारियो के चक्कर लगा रही थी। करीब एक बीधा जमीन को दंबगो के कब्जे से मुक्त कराने की लडाई महिला काफी दिनो से लड रही है।

महिला को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।

Exit mobile version