Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राशन लेने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, मौके पर मौत

Road Accident

Road Accident

राशन की दुकान में गल्ला लेने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी ने कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया

घटना सोमवार को दोपहर में गिरवा थाना क्षेत्र के महआ गांव में हुई। इसी गांव में रहने वाली पार्वती (45) पत्नी जागेश्वर सोमवार को दोपहर में कोटे से राशन लेने जा रही थी।

तभी अतर्रा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव रखकर कर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे जाम लगा रहा लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

बाद में एसडीएम अतर्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों से जाम खुलवा लिया। मृतका के पति जागेश्वर ने घटना की तहरीर गिरवा थाने में दी है।

Exit mobile version