Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या के बाद युवती को चलती कार से फेंका, पति पर लगा आरोप

murder

murder

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एक युवक की हत्या करने के बाद एक महिला को तेज रफ्तार चलती कार से फेंकने का मामला सामने आया है।

जालौन जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि महिला का उसके पति से तलाक का मामला चल रहा है, शुक्रवार को इस पर अदालत का फैसला आना था। जहां महिला को चलती कार से फेंका गया है, उसके कुछ किलोमीटर की दूरी पर माधौगढ़ क्षेत्र का युवक सुमित (27) गंभीर अवस्था में पड़ा पाया गया, जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार से फेंके जाने से महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है, उसे बेहोशी हालत में ग्वालियर की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बताया कि युवक और महिला अक्सर यहां घूमने आया करते थे और दोनों के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर, कोई हताहत नहीं

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति के कहने पर दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि महिला माधौगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है और चार साल पहले उसकी शादी गडरेना गांव निवासी देवेन्द्र से हुई थी। इस समय वह उरई में अपनी बहनों के साथ रहकर आटा के सिद्धविनायक कॉलेज से एएनएम (नर्सिंग) का कोर्स कर रही है। उन्होंने महिला के परिजनों के हवाले से बताया कि महिला बृहस्पतिवार अपराह्न करीब तीन बजे अपनी किसी सहेली से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी।

Exit mobile version