Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति के नाम के फर्जी पासपोर्ट पर बॉयफ्रेंड संग महिला गई ऑस्ट्रेलिया, तभी हो गया लॉकडाउन और फिर….

पति के पासपोर्ट पर प्रेमी को ले गई ऑस्‍ट्रेलिया

पति के पासपोर्ट पर प्रेमी को ले गई ऑस्‍ट्रेलिया

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला(36) ने कथित तौर पर अपने प्रेमी को जनवरी में अपने पति के नाम पर फर्जी पासपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले गई। दोनों को मार्च में लौटना था लेकिन विश्वव्यापी लॉकडाउन की वजह से वही फंस गए। 24 अगस्त को वापस आने पर दोनों का राज खुला

मुंबई में काम करने वाले दामगढ़ी गांव के निवासी महिला के पति (46) ने पुलिस में शिकायत की कि उसकी पत्‍नी के संदीप सिंह (36) संग अवैध संबंध है। दोनों ने फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर उसके नाम पर पासपोर्ट बनवाया। दंपती के बच्‍चे ऑस्‍ट्रेलिया में पढ़ाई करते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी

इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसपी जय प्रकाश यादव ने मामले की जांच का आदेश दिया और पति की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता पिछले 20 साल से मुंबई में काम करता है। कभी-कभी वह अपनी पत्‍नी से मिलने आता है। उसकी पत्‍नी पीलीभीत में फार्महाउस और खेतीबाड़ी की देखभाल करती है।

महिला के पति का कहना है, ‘जब मैं 18 मई को घर वापस लौटा तो देखा कि पत्‍नी घर पर नहीं है। इसके बाद मुझे संदीप के परिवार से पता चला कि दोनों ऑस्‍ट्रेलिया गए हैं। यह जानने के लिए कि कहीं संदीप मेरे नाम पर तो पासपोर्ट बनवा कर तो विदेश यात्रा पर नहीं गया मैंने बरेली में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। वहां से मुझे पता चला कि 2 फरवरी 2019 को पहले ही मेरे नाम पर पासपोर्ट जारी हो चुका है।’

सुशांत केस : कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला- संदीप सिंह को कौन सा कनेक्शन बचा रहा है?

एसपी का कहना है कि अब इस मामले की जांच होगी कि फर्जी पासपोर्ट किस तरह बन गया।

Exit mobile version