Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तांत्रिक का शिकार बनी महिला ने पुलिस से मांगी मदद

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

बागपत। चांदीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तांत्रिक ने पति की बीमारी ठीक करने के नाम पर तांत्रिक क्रिया का बहाना बनाया और लाखों रूपये ठग लिये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चांदीनगर थाने पहुंची दादरी क्षेत्र के रिठौरी गांव निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति बीमार चल रहा है। कई साल इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं लगा। किसी ने उसे बताया कि उसके पति का इलाज बागपत जिले के सरफाबाद में एक तांत्रिक कर सकता है।

वह अपने पति का इलाज तांत्रिक से कराने लगी। लेकिन तांत्रिक उनसे तांत्रिक क्रिया का बहाना बनाकर उससे पैसे एंठता रहा। काफी समय तक भी जब उसके पति ठीक नहीं हुए तो उसने पैसे वासस देने के लिए कहा। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर तात्रिक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी।

पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की है। चांदीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ चांदीनगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version