Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में पहला आधार कार्ड पाने वाली महिला ने मनाई काली दीपावली

Aadhar card

Aadhar card

मुंबई। देश में पहला आधार कार्डधारक (Aadhar card) बनने वाली नंदूरबार जिले के टेंबली गांव की महिला रंजना सोनावने (Ranjana Sonawane) ने इस साल काली दीपावली मनाई है।

दीपावली के दीये जलाने के लिए उनके घर में न तो तेल था, न ही मिठाई खरीदने के लिए पैसे। राज्य सरकार की ओर से भेजी गई दीपावली की मुफ्त किट तो गांव तक पहुंची ही नहीं। इससे रंजना सोनावने सहित पूरे टेंबली गांव के लोग दीपावली मनाने से वंचित रहे। सिर्फ टेंबली ही नहीं प्रशासकीय लापरवाही की वजह से राज्य सरकार की ओर से भेजी गई मुफ्त दीपावली किट कई गांवों तक नहीं पहुंच सकी है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गरीबों के लिए दीपावली को खुशनुमा बनाने के लिए राज्य में मुफ्त दीपावली किट बांटने की घोषणा की थी। दीपावली से पहले जब यह किट नहीं पहुंची थी तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के प्रवक्ता और मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था कि कार्तिक एकादशी तक दीपावली रहती है। इसलिए सरकार की दीपावली किट गरीब परिवारों तक कार्तिक एकादशी तक पहुंच जाएगी।

शुक्रवार को कार्तिक एकादशी तक भी यह दीपावली किट गरीबों के घरों तक नहीं पहुंच सकी है। इससे सिर्फ रंजना सोनावने ही नहीं बहुत से गरीब परिवारों की दीपावली इस वर्ष अंधेरी ही साबित हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दीपावली उनके लिए रोशनी नहीं बल्कि अंधेरा लेकर आई।

Exit mobile version