लाइफ़स्टाइल डेस्क। घड़ियां हमें सही वक्त बताने के लिए होती हैं ताकि हम वक्त पर अपने काम पूरे कर सकें। देर न हो, न ही वक्त से पहले कोई काम हो। पर, अगर घड़ी ही लेट हो जाए, या तेज चले तो? हमारा तो सारा का सारा शेड्यूल ही बिगड़ जाएगा। समय पर दफ्तर पहुंच नहीं पाएंगे। काम में देरी होगी या वक्त से पहले पहुंच जाएंगे।
दुनिया में एक घड़ी ऐसी भी है जो वक्त की चाल से तेज है। ये घड़ी है स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में। यहां के पुराने शहर में स्थित बालमोरल होटल में लगी ये घड़ी हमेशा वक्त से आगे भागती है। मजे की बात ये है कि इस तेजी में भी वक्त की पाबंदी का ख्याल रखती है ये घड़ी। बालमोरल होटल के घंटाघर में लगी ये घड़ी पूरे तीन मिनट की तेजी से चलती रहती है, हमेशा।
एडिनबरा शहर गोथिक शैली में बनी अपनी ऐतिहासिक इमारतों और खास स्कॉटिश जीवनशैली के लिए मशहूर है। मगर, यहां की ये घड़ी भी सैलानियों को खूब लुभाती है। एडिनबरा की प्रिंसेस स्ट्रीट पर स्थित है बालमोरल होटल और इसी के घंटाघर में लगी ये घड़ी काफी मशहूर है। 58 मीटर ऊंचे घंटाघर को अगर एडिनबरा के काल्टन हिल इलाके से देखें तो लगता है कि ये शहर की खूबसूरत इमारतों का हर्फे-आखिर है।
ग्रीनविच मीनटाइम यानी जीएमटी से तीन मिनट आगे इस घड़ी के पीछे अजब सोच है। पहली दफा 1902 में बालमोरल होटल को खोला गया था। इसे उस वक्त नॉर्थ ब्रिटिश स्टेशन होटल नाम दिया गया था। उस वक्त मानो ये वेवरले स्टेशन की पहरेदार के तौर पर वहां खड़ी होती थी। इलाके में ट्रेनों की आवाजाही के लिए जिम्मेदार कंपनी नॉर्थ ब्रिटिश रेलवे कंपनी ने ये घड़ी मानो इसलिए वहां लगा दी थी कि कोई भी मुसाफिर लेट न हो।
होटल और रेलवे कंपनी के प्रबंधकों का मानना था कि जब मुसाफिरों के पास तीन मिनट ज्यादा वक्त होगा तो वो आराम से टिकट ले सकेंगे। गाड़ियों से अपना सामान उतार कर ट्रेन में रख सकेंगे। मगर, आज भी बेवक्त की चाल चलने वाली इस घड़ी की तेजी, एडिनबरा शहर को वक्त का पाबंद बनाए रखती है।