Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती पर युवक ने चापड़ मारकर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

एक ही विद्यालय में पढ़ने वाले युवक और युवती में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इस पर युवक ने धारदार हथियार से युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने कानपुर नगर रेफर कर दिया और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर भी अस्पताल पहुंचकर युवती का हालचाल लेकर डाक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।

कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती भाऊराव कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। इसी विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र मो. यावर बुधवार देर रात युवती के घर पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। इस पर युवक ने चापड़ मारकर युवती को लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज करते हुए कानपुर नगर रेफर कर दिया।

युवती का आर्य नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को जानकारी पर राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर अस्पताल पहुंची और युवती का हालचाल लेकर डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से फोन पर वार्ता कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। यही नहीं पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा दिये जाने की भी बात कही।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि देर शाम दोबारा पुलिस अधीक्षक से बातचीत हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला

अधिकारिक रुप से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर घटना के पीछे के कारणों को नहीं बता रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है और युवक से बीते कुछ दिनों से युवती की बातचीत नहीं हो रही थी। इसी को लेकर बीती रात युवक युवती के घर पहुंचा था और बातचीत में कहासुनी होने पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।

Exit mobile version