Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नस्लीय हमला! सुपर मार्केट में घुसकर युवक ने की ताबड़तोड़ गोलियां, 10 की मौत

firing

न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में नस्लीय हिंसा थमती नहीं दिख रही हैं। न्यूयॉर्क (NewYork) राज्य के बफेलो शहर में नस्लीय हिंसा की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक किशोर ने सुपरमार्केट में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग (fired) की और 10 लोगों को मौत (Death) के घाट उतार दिया। घटना के बाद 3 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हैं।

बफेलो के पुलिस अधिकारियों ने इसे नस्लीय हिंसा माना है। दरअसल जिस सुपमार्केट में हमला किया गया है वह बफेलो शहर से कुछ किलोमीटर दूर उत्तर में है। इस इलाके में ज्यादातर अश्वेत ही रहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह हमलावर ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बफेलो के सिटी पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामग्लिया के मुताबिक…

शनिवार को एक किशोर सुपरमार्केट के बाहर पहुंचा। वह मीलिट्री ड्रेस पहना हुआ था और हथियारों से लैस था। उसने आर्मी जैसा एक हेलमेट पहना हुआ था। हेलमेट में एक कैमरा लगा था, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी। गाड़ी से उतरते ही उसने सुपरमार्केट के बाहर खड़े लोगों पर फायरिंग की। वहां 4 लोग थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।

क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट वर्ल्ड में पसरा सन्नाटा

स्टोर के अंदर एक सुरक्षा गार्ड था, जो स्थानीय पुलिस से रिटायर्ड हुआ था। उसने हमलावर पर फायरिंग की। गोलियां हमलावर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं और उसे कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उसने गार्ड को मार गिराया। यहां से वह सुपरमार्केट के अंदर दाखिल हुआ और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। 13 लोगों को गोली लगी। 10 ने दम तोड़ दिया। 13 में से 11 अश्वेत (Black) और 2 श्वेत (white) थे।

हमले के कुछ ही देर में बफेलो पुलिस सुपरमार्केट के सामने पहुंच गई। हमलावर और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। पुलिस ने हमलावर को सरेंडर करने के लिए कहा। हमलावर ने बंदूक अपनी गर्दन पर रख ली। पुलिस ने बंदूक फेंकने के लिए कहा और उसने बंदूक फेंक दी। हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया।

पच्चीस हजार एक इनामी को एसटीएफ़ ने किया गिरफ्तार

हमलावर की पहचान बफेलो से करीब 200 मील (320 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व के कोंकलिन में रहने वाले पेटन गेंड्रोन (18) के रूप में हुई। गेंड्रोन को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version