एटा। मनमुटाव के चलते मायके गयी पत्नी जब ससुराल जाने से इंकार कर दिया तो इससे आहत पति ने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ (Poison) खा लिया। युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अलीगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरपुरी निवासी हरिओम (46) की शादी एटा के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम ढिबईया अख्त्यिारपुर निवासी रामसनेही की बेटी रेखा के साथ हुई थी। उनकी शादी को कई साल बीत गए। किसी बात को लेकर हुए मनमुटाव के चलते रेखा अपने मायके आकर रहने लगी।
काफी समय बीतने के बाद रविवार को हरिओम अपनी पत्नी रेखा को लेने के लिए ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी को घर चलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी और इससे नाराज होकर हरिओम ने बीतीरात करीब ढाई बजे के दरमियान जहर खा लिया।
पत्नी रेखा और मायके वाले हरिओम को लेकर अलीगंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे्, जहां डॉक्टर शिवकुमार ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।