आगरा थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में युवक ने देर रात पानी की टंकी पर चढ़ फांसी लगा ली। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अवसाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया है।
टेढ़ी बगिया निवासी युवक नीटू खाने का ठेला लगाकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। पत्नी की पांच साल पहले मौत हो चुकी है और उसके घर में उसके माता-पिता और एक बेटी है। पत्नी की मृत्यु के बाद से वह अवसाद में रहने लगा और शराब का आदी हो गया था।
शनिवार देर रात युवक ने काफी शराब पी रखी थी जिस कारण उसने अवसाद में आकर पानी की टंकी पर चढ़ फांसी लगा ली। रविवार की सुबह जब आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर युवक के अवसाद में होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।