Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्यार में हारे युवक ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा प्रेमिका का पिता

Firing

Firing

हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के प्यार में हारे युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता के सीने पर तमंचा तान गोली चला दी। लेकिन फायर मिस होने के कारण युवती का पिता बाल-बाल बच गया। आक्रोश परिजनों व ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शनिवार को पीड़ित पक्ष की तहरीर पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

औता गांव निवासी लवकेश राजपूत ने शनिवार को बताया उसके पिता अथाई चबूतरा पर बैठे हुए थे। उनके साथ गांव के अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह वह और उसका चचेरा भाई आनंद भी वहीं बैठा था। बताया तभी गांव का अरविंद पुत्र भान सिंह राजपूत अपने हाथ में 315 बोर तमंचा लेकर आया और उसके पिता के सीने पर अड़ाकर जान से मारने नियत से ट्रिगर दबा दिया। फायर मिस होने पर पिता बाल-बाल बच गए।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीप शिखा का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर कर देना और फोन करके पीआरबी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अवैध तमंचा के साथ आरोपी युवक को पकड़ कर ले गई। लवकेश ने बताया बीती 30 अप्रैल को उसकी बहन की शादी थी आरोपी ने जराखर गांव निवासी उसके जीजा को फोन कर शादी करने पर धमकाया था।

युवक का कहना है कि अरविंद ने उसकी बहन जी शादी तोड़ने के इरादे से पिता पर जान से मारने की नियत से फायर किया था, लेकिन फायर मिस होने सेवह बाल-बाल बच गए।

पुलिस ने लवकेश की तहरीर पर आरोपी अरविंद के विरुद्ध धारा 307, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। वहीं घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि आरोपी का पीड़ित पक्ष की युवती के साथ पूर्व में मिलना जुलना था।

Exit mobile version