उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गांव में सब्जी लेकर घर लौट रही किशोरी के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार जिले में मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र रविवार शाम करीब सात किशोरी साइकिल पर सवार होकर गांव के बाहर खेत में सब्जी लेने गई थी। किशोरी के परिजनों का आरोप है लौटते समय गांव का एक युवक उसे खेत में जबरन खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद लौट गई। इससे नाराज पीड़ित पक्ष ने सोमवार को थाने का घेराव किया।
उसके बाद पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा और इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।