Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक ने की युवती की गोली मारकर हत्या, खुद भी खाया जहर

Constable

Constable shot during a fight

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को युवक ने एक युवती की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हालत बिगड़ने पर उसको दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि घूकना इलाके में राहुल चौधरी नामक युवक दीपमाला यादव नामक युवती के घर पहुंचा। वारदात के वक्त युवती घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता मंदिर गए हुए थे।

युवक ने युवती को कुछ बात करने के बाद गोली मार दी। इतना ही नहीं युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद भी जहर खा लिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।

युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है। एसीपी ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह युवती को पहले से ही जानता था और आज दोनों के बीच कुछ बात हो गई थी। इससे उसको गोली मार दी।

Exit mobile version