मिर्जापुर के मडिहान थाना क्षेत्र के लालगंज-कलवारी मार्ग पर मलुवा गांव के सामने रविवार की शाम बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
सोनभद्र जनपद के भैंसवार गांव निवासी धर्मराज (32) अपने छोटे भाई की पत्नी की विदाई कराने पटेहरा कला गांव में आया था। विदाई कराकर वह बाइक से अपने घर के लिए निकला। कुछ ही दूर जाने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही धर्मराज सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। विदाई कराकर पीछे लौट रहे लोगों ने दुर्घटना में घायल धर्मराज को आनन-फानन में निजी साधन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए, जहां चिकित्सक डा. कौशल कुमार ने मृत घोषित कर दिया।धर्मराज छह भाइयों में सबसे बड़ा था। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पटेहरा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।