Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामा की मन्नत पूर्ण कराने चंडिका धाम आए युवक की नदी में डूबने से मौत

Drowned

Drowned

रिश्तेदारों के साथ अपने मामा की मन्नत पूरी करने गए युवक की सोमवार को पड़री थाना क्षेत्र के चंडिका धाम स्थित गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई।

इमरती गांव निवासी शीतल उर्फ नितिन (18) पुत्र पखण्डू विश्वकर्मा अपने मामा बेचू विश्वकर्मा के मड़िहान थाना के सिष्टाकला गांव स्थित ननिहाल गया था। कुछ दिन पूर्व उसके मामा बेचू की शादी हुई थी।

शादी के बाद सोमवार की सुबह परिजनों व रिश्तेदारों ने पड़री थाना क्षेत्र के चंडिका गंगा घाट पर आर-पार की माला की मनौती पूर्ण करने को एकत्रित हुए थे। शीतल उर्फ नितिन भी अपनी मां के साथ मामा की मनौती पूर्ण कराने गया था। शीतल गंगा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया।

आसपास के लोगों व परिजनों ने गोताखोर की सहायता से उसे नदी से निकाल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस के बिना सूचना के ही युवक का दाह-संस्कार कर दिया। मृतक तीनों भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता पखण्डू विश्वकर्मा मजदूरी का कार्य करता है।

Exit mobile version