Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरे के बदले एसएससी की परीक्षा देने पहुंचे युवक को केंद्र पर रंगे हाथ किया गिरफ्तार

नई दिल्ली| दिल्ली में यमुनापार के गाजीपुर इलाके में किसी दूसरे के बदले एसएससी (सीएचएसएल) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को परीक्षा केंद्र पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को शिक्षकों ने सेंटर पर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह किसके कहने पर परीक्षा देने आया था। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि वह किसी संगठित गिरोह का सदस्य तो नहीं है।

यूपी के सीनियर सेकेंड्री की कक्षाएं 19 अक्टूबर से होगी शुरू

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सुशील कुमार हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। वह अरविंद कुमार मीणा नाम के परीक्षाथी के बदले में परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल की परीक्षा होनी थी। इसका एक सेंटर गाजीपुर गांव के निगम स्कूल में भी था।

जांच में पता चला कि युवक ने आधारकार्ड पर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगाया हुआ था। यह पता चला कि पकड़ा गया युवक किसी अरविंद कुमार के बदले परीक्षा देने आया है। फिर उसे पकड़ा गया और एसएससी अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अब उस अरविंद कुमार की तलाश कर रही है, जिसके बदले आरोपी युवक परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा था।

Exit mobile version