Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी को विदा करने आए युवक की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार

Murder

Murder

शाहजहांपुर थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव नगरीय में खेत में गाय पहुंचने पर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में जनपद पीलीभीत निवासी रिश्तेदार युवक की गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जैतीपुर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में बुधवार को खेत में गाय घुस जाने को लेकर दामोदर पक्ष का अपने ही पारिवारिक सत्यवीर पक्ष से विवाद हो गया। इस दौरान सत्यवीर ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली दामोदर के दामाद पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी कौशल (21) को लगी।

सुसरलीजन गंभीर अवस्था में कौशल को बरेली लेकर गए जहां डाक्टर ने कौशल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं,घटना की जनकारी होने पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी तिलहर के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के निर्देश टीम को दिए है।

बताया जा रहा कौशल की बीते 28 नवंबर को ही शादी हुई थी। कौशल पत्नी प्रियंका को विदा कराने के लिए सोमवार को सुसराल आया था। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान एक पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version