नई दिल्ली। संसद भवन (Parliament) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक शख्स शुक्रवार को दीवार फांदकर संसद भवन में गरुड़ द्वार तक जा पहुंचा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति सुरक्षा में सेंध लगाते हुए संसद भवन (Parliament) की दीवार फांदने में कामयाब रहा। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच जारी है।
आरोपी ने सुबह-सुबह पेड़ के सहारे दीवार फांदी। वह रेल भवन की तरफ से प्रवेश करने में सफल रहा। नए संसद भवन (Parliament) के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।