उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पंडाल की सजावट कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भांटी गांव में बन रहे पंडाल में सुबह रिकेश (18) श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर झांकियां सजाने के लिए अन्य युवकों के साथ निर्माण में लगा था। काम करते हुए वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।