Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल में खाना खाने गए युवक की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

murder

murder

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब वह अपने मित्र के साथ होटल में खाना खाने गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि युवक की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के भाई पर ही लगा है। जानकारी के मुताबिक अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी 32 साल के सुमित मिश्रा ने मड़ियांव की रहने वाली मानसी से लव मैरिज की थी।

शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और इसके बाद नाराज होकर मानसी अपने मायके चली गई थी। मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले मानसी के परिजनों ने सुमित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज करवा दिया था।

राकेश टिकैत के भांजे के घर पंचायत में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

दहेज उत्पीड़न के केस के बाद दोनों के बीच तनाव और बढ़ने लगा। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) नॉर्थ जोन देवेश पांडेय ने इस संबंध में बताया कि सुमित अपने दोस्तों के साथ गल्ला मंडी के पास जनता होटल पर खाना खाने गया था। इसी बीच मानसी का भाई आयुष पांडेय भी अपने ड्राइवर आदेश उर्फ जीतू के साथ पहुंचा और सुमित पर हमला कर दिया।

डीसीपी के मुताबिक आयुष, सुमित और उसके दोस्त की हॉकी से पिटाई करने लगा दोनों को मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version