Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारी गोली, मौत

Constable

Constable shot during a fight

मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोठा पावर हाउस स्थित राइस मिल के पास ट्रक चालक को सोमवार शाम को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। अन्य साथियों ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मानिकपुर निवासी 25 वर्षीय संजय यादव ट्रक चलाकर परिवार की जीविका चलाता था। सोमवार को संजय ट्रक में चावल को लादकर गोठा पावर हाउस स्थित एक राइस मिल पहुंचा। मिल में जगह न होने के चलते वह सड़क पर ट्रक को खड़ा कर दिया। वह केबिन में बैठकर अपने समय का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना के भुसौल का निवासी आशीष पासवान अपना ट्रक लेकर आ पहुंचा। दोनों एक दूसरे से पूर्व परिचित थे। दोनों आपस में बात कर रहे थे इसी दौरान घोसी की तरफ से कार में सवार आये दो युवकों ने संजय को गोली मार दी। सीने में गोली लगते ही चालक जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। इसी बीच हत्यारे फरार हो गये। साथी चालक के चीखने चिल्लाने में मील में मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने घायल को मोटरसाइकिल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर सीओ नरेश कुमार एवं दोहरीघाट थानाध्यक्ष मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी

दोहरीघाट थाना क्षेत्र में गोठा पावर हाउस के पास मारे गए ट्रक चालक संजय यादव का महज डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। संजय की मौत से उसकी पत्नी रीमा यादव की तो दुनिया ही उजड़ गई है। रीमा गर्भवती है। मौके पर पहुंचे उसके पिता भोरिक यादव अपने इकलौते बेटे का मृत शरीर देखते ही बिलख-बिलख कर रो पड़े।

Exit mobile version