Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस महकमे में हड़कंप: लखनऊ में आईपीएस के घर चोरी, कैश–ज्वेलरी के साथ 20 टोटियां भी ले गए चोर

Theft

Theft

लखनऊ। राजधानी के पॉश इलाके विकास नगर में चोरी (Theft) की बड़ी वारदात सामने आई है। नोएडा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के खाली पड़े आवास को चोरों ने निशाना बनाया।

जानकारी के मुताबिक चोर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे और नकदी व चांदी के आभूषण समेत बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

आईपीएस यमुना प्रसाद, जो 2012 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं। उनका लखनऊ स्थित आवास—1/197, विकास नगर—लंबे समय से खाली पड़ा था। उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ इस मकान की देखभाल कर रहे थे। 23 सितंबर को जब असित ने घर खोला, तो चोरी (Theft) का पता चला।

बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर चोरी (Theft) गए सामान का अनुमानित मूल्य लाखों में है। घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लखनऊ पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने सावधानीपूर्वक रेकी की थी और खाली घरों पर नजर रखी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह एक सुनियोजित वारदात लग रही है, जिसमें 2-3 चोरों का गिरोह शामिल हो सकते हैं। विकास नगर थाना प्रभारी ने बताया, “हम फिंगरप्रिंट्स और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।” हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आसपास के इलाकों में नजरबंदी बढ़ा दी है।

Exit mobile version