फिरोजाबाद जिले के दक्षिण क्षेत्र कटरा इलाके में साधु के वेश में शिव मंदिर में घुसे एक चोर ने दानपात्र में रखी रकम चोरी कर ली।
नगर पुलिस अधीक्षक एम. सी. मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात चोर ने शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण क्षेत्र कटरा में शिव मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी और सिक्के चोरी कर लिए।
उन्होंने बताया कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज देखने से पता चला कि चोर साधु के वेश में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।