उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला पुलिस ने गागलहेड़ी इलाके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी गई नकदी और जेवरात आदि बरामद कर लिए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गागलहेड़ी इलाके में 13 अगस्त को बदमाशों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलासा करते हुए थााना सदर बाजार पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर सुनेहटी खडखड़ी चौराहे के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश भदोही निवासी विनोद उर्फ पत्तल,कुलदीप और सपेरा घायल हो गये, जिन्हे उनके साथी पिल्ला,सरजू और बनारस निवासी शंकर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी के 26 हजार 700 रूपये नगद, चोरी के सोने के आभूषण, डीवीआर, तीन तमंचे और कारतूस आदि बरामद हुए। घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया।
प्रवक्ता ने बताश कि 13 को गागलहेड़ी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी गई नकदी और आभूषण आदि बरामद कर लिए।