Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क सुरक्षा के मानको का पालन करने के चार आवश्यक स्तम्भ है : अवस्थी

डीजीपी एच सी अवस्थी

उप्र डीजीपी एच सी अवस्थी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने कहा है कि यातायात प्रबन्धन एवं सड़क सुरक्षा पुलिस की एक महत्वपर्ण जिम्मेदारी होती है और‘‘स्टाकहोम घोषणा-2020‘‘ के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए हम प्रतिबद्ध है तथा प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य है।

श्री अवस्थी ने यहां सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि यातायात प्रबन्धन व सड़क सुरक्षा पुलिस की एक महत्वपर्ण जिम्मेदारी तो होती है साथी ही आम लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लगभग 42000 सड़क दुर्घटनायें होती है,जिनमें लगभग 28000 लोग घायल होते है, तथा 22000 से अधिक लोग मृत्यु का शिकार होते है। यह संख्या किसी भी होने वाली अप्राकृत्तिक मानव मृत्यु (हत्या, आत्म हत्या व अन्य अस्वाभाविक मृत्यु) से अधिक है।

प्रतापगढ़ : घर में डकैती डालने वाले पांच डकैत गिरफ्तार, लूट का समान बरामद

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मानको का पालन करने के चार आवश्यक स्तम्भ है। इनमें शिक्षा, परवर्तन, अभियात्रिंकी और आपातकालीन देखभाल है। इन चारोें पहलुओ का सड़क दुर्घटना और मृत्यु को कम करने में महती योगदान होता है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ‘‘स्टाकहोम घोषणा-2020‘‘ के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने वर्तमान प्रणालियों और संस्थानो को मजबूत करने तथा जरूरत पड़ने पर नयी प्रणालियाँ बनाने के साथ-साथ विशिष्ठ जोखिम कारकों को लक्षित करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति नवम्बर माह को ‘‘यातायात माह‘‘ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

श्री अवस्थी ने इस संबंध राज्य के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात, कमिश्नरेट लखनऊ/ गौतबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिलो को पूर्व की भांति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2020 को यातायात माह के रूप में मनाये जाने के निर्णय के क्रम में यातायात माह के दौरान वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार, शासन तथा मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये इस सम्बन्ध में सावधानी व बचाव का विशेष ध्यान रखते हुये व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को व्यवसायिक तरीके से आम नागरिकों को सड़क प्रयोग, सड़क नियम तथा सुरक्षा उपाय के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक कराये जाने एवं यातायात नियमों/संकेतों का योजनाबद्ध रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version