Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाक पर पड़ गए हैं चश्मे के दाग को ऐसे हटाए

spectacles

spectacles stains on nose

आज के समय में देखा जाता हैं कि लोग चश्मा (spectacles) लगाना बहुत पसंद करते हैं फिर चाहे उनकी आंख पर नंबर चढ़े हो या नहीं। कई बार अच्छा इम्प्रैशन जमाने के लिए भी लोग आकर्षक चश्मे (spectacles) धारण करते हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि अधिक चश्मे के इस्तेमाल से नाक पर निशान पड़ जाते हैं जो आपके लुक को खराब करने का काम करते हैं। ऐसे में कुछ लोग तो चश्मा पहनना छोड़ देते हैं लेकिन जिनकी मजबूरी हैं वो क्या करें। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप नाक पर पड़ चुके चश्मे (spectacles)के दाग आसानी से हटा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

आलू

नींबू की भांति आलू में भी ब्लीचिंग के गुण पाए जाते है जो स्किन की रंगत निखारने के साथ-साथ दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। प्रयोग के लिए आलू का टुकड़ा लें और इसे अपनी नाक के उस हिस्से पर रगड़ें जहां चश्मे के निशान है। कुछ मिनट तक रगड़ने के बाद थोड़ा इंतजार करें। कम से कम 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से रोजाना इस्तेमाल करने पर दाग बिलकुल गायब हो जाएंगे।

बादाम तेल

बादाम के तेल में विटामिन इ की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो स्किन पर मौजूद किसी भी तरह के निशानों को दूर करने की क्षमता रखता है। अगर आपके नाक पर भी चश्मा पहनने के कारण निशान पड़ गए है तो एक बार इस उपाय का इस्तेमाल करके देखें। इसके लिए रात को सोने से पहले रोजाना अपनी नाक के दाग वाले हिस्से पर बादाम तेल से मालिश करें। कुछ ही दिनों में दाग हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे।

गुलाबजल

ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए गुलाबजल का प्रयोग बड़े स्तर पर किया जाता है लेकिन क्या आप जानती है की इसकी मदद से आप अपनी नाक पर पड़े चश्मे के दागों को भी हमेशा के लिए हटा सकती है। इसके लिए रात को सोने से पहले रुई से अपनी नाक पर गुलाबजल लगाएं। नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से आपके दाग हमेशा के लिए दूर ही जाएंगे।

नींबू

नींबू में विटामिन सी और ब्लीचिंग के गुण पाए जाते है जो न केवल काले घेरों को दूर करने में मदद करते है। अपितु आपकी स्किन की रंगत को भी निखारते है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पूर्व कुछ सावधनियां बरतनी होती है। जैसे अगर आपकी नाक के उस हिस्से पर किसी तरह के कटने या जलने का घाव है तो प्रयोग नहीं कर सकते। इसके अलावा सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमाल से पूर्व भी पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। प्रयोग के लिए 1 चम्मच ताजे नींबू के रस में 1 चम्मच पानी मिलाकर रुई से दागों पर लगाएं। 15 मिनट तक रखें और उसके बाद फेस साफ़ कर लें। रोजाना इस्तेमाल से दाग गायब हो जाएंगे।

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके का प्रयोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक के निर्माण में किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल करके निखरी हुई गोरी त्वचा भी पा सकती है। आजकल बहुत से ऑरेंज पील मास्क भी बाजार में मिलने लगे है। तो इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करते है। इसके लिए संतरे के कुछ छिलकों को धुप में सुखाकर उन्हें पीस लें। अब इसमें से 1 चम्मच संतरे के पाउडर को आधा चम्मच दूध के साथ मिक्स करके नाक पर लगाएं। सूखने के बाद इसे साफ़ कर लें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है ये न केवल स्किन को मॉइस्चराइज़ करने का काम करता है बल्कि उसपर मौजूद अशुद्धियों को समाप्त करके बेहतर बनाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व डार्क स्पॉट्स, दाग धब्बे और पिगमेंटेशन आदि की समस्या दूर करने में भी सहायता करते है। तो अगर आपकी नाक पर भी चश्मे के ऐसे निशान है तो रोजाना रात को सोने से अपने निशान पर एलोवेरा है लगाएं। और सुबह जागकर धो लें।

कच्चा दूध

कच्चा दूध भी स्किन के दाग धब्बों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए गाय के दूध का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की सफाई करने में योगदान देता है। प्रयोग के लिए निशान पर दूध लगायें और फिर आराम से मालिश करें। 15 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर लें। रोजाना इस्तेमाल करें कुछ ही दिनों में दाग अपने आप दूर हो जाएगा।

Exit mobile version