Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में अगले 2 दिनों तक तेज बारिश की संभावना, मौसम होगा सुहाना

Heavy Rain

heavy rain

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून ने पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के अनेक इलाकों को भिगोया। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। इस दौरान बड़ौत (बागपत) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

इसके अलावा गुन्नौर (संभल) में 7 सेंटीमीटर, छतनाग (प्रयागराज) में 5, बागपत, करछना तथा सुल्तानपुर में 4-4 सेंटीमीटर, सलेमपुर (देवरिया), मिर्जापुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मुसाफिरखाना (अमेठी), कोंच (जालौन), महरौनी (ललितपुर), देवबंद (सहारनपुर) तथा बिजनौर में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

काबुल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, 146 नागरिक लौटे स्वदेश

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक इलाकों में तथा पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का अनुमान है। बारिश का यह सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।

दरअसल, गाजियाबाद और नोएडा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, अभी और बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इससे किसानों के चहरे पर खुशियां छा गई हैं।

Exit mobile version