उत्तर प्रदेश स्तर पर जाने-माने चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनबी सिंह ने कहा कि नॉन कोविड लोगों को ब्लैक फंगस से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के लिए भी यह बहुत चिंता देने वाली बात नही है।
डॉ. एन बी सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस से घबराने की जरूरत नहीं, अभी तक पाया गया है कि लंबे समय तक एनआईयू या वेंटीलेटर पर रहने वाले मरीजों को ही यह बीमारी हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह बीमारी मौका मिलने पर अटैक करती है, जो व्यक्ति लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रह जाता है और उसकी इम्युनिटी नहीं बढ़ती है तो उसे यह बीमारी हो सकती है।
CM योगी का सख्त निर्देश, नदी में शव बहाने पर लगेगा जुर्माना
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ब्लैक फंगस नामक बीमारी ने कदम बढ़ाए हैं। कुछ घटनाएं भी हुई है। लेकिन यह बीमारी सामान्य लोगों में अभी तक नहीं दिखाई दी है। हर व्यक्ति अपने शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। स्वयं जागरूक हो और सभी को जागरूक रखे।
उन्होंने कहा कि इस समय ज्यादा से ज्यादा पानी पिये, मास्क पहने, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, हाथों को धोते रहें, अनावश्यक वस्तुओं को ना छुए और सामान्य दूरी बनाकर रखें।