Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांके बिहारी से होली खेलने को लालायित भक्तों का उमड़ा सैलाब

holi

holi

मथुरा। ब्रज के मंदिरों में इन दिनों होली (Holi) का धमाल प्रतिदिन देखने को मिल रहा है, कहीं रसिया गायन तो कहीं श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाकर ब्रज की होली के अद्भुत आनंद को महसूस कर रहे है।

रविवार को ठाकुर बांके बिहारी (Banke Bihari) मंदिर में होली (Holi) मनाने के लिए ऐसा श्रद्धालुओं का सैलाब फूटा कि मंदिर की सारी व्यवस्था धराशाही नजर आई। यह सिलसिला सुबह से दोपहर और फिर शाम को भी बरकरार रहा। हालात ये कि भीड़ के दबाव में घंटों इंतजार के बाद ही भक्तों को दर्शन सुलभ हुए। लेकिन, धक्का मुक्की के माहौल में सहूलियत के साथ दर्शन संभव भी न हो सके।

रामलला केसरिया रंग से आज खेलेंगे होली, पहनेंगे बाँके बिहारी के भेजे हुए वस्त्र

ठा. बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari) में टूटी भक्तों की भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। कोविड काल के बाद लगातार भक्तों की भीड़ में जिस तरह इजाफा हो रहा है, होली आने तक व्यवस्था बना पाना मुमकिन नहीं लग रहा। यह हालात तीज त्यौहारों पर देखने को मिलता था लेकिन इस बार होली की उमंग कुछ अलग ही बयां कर रही है। रविवार को भी पूरी तरह से भीड़ से हालात ऐसे ही बने नजर आए। मंदिर के प्रवेशद्वारों पर तैनात सुरक्षागार्ड भी भीड़ को नियंत्रित कर पाने में असफल दिखे और भीड़ पाबंदियों को दरकिनार कर मंदिर के अंदर पहुंचने में कामयाब हो गए।

बांकेबिहारी की निकली रथयात्रा, भाव विभोर हुए सैंकड़ों भक्त

मंदिर के अंदर भी गार्डों को व्यवस्था संभालने में जमकर पसीना बहाना पड़ा। दिनभर कड़ी जिद्दोजेहद के बीच दर्शनार्थियों को सहूलियत के साथ दर्शन भी सुलभ न हो सके। बांकेबिहारी मंदिर में आई भक्तों के वाहनों की शहर में लंबी कतार लगी रही। मथुरा मार्ग हो या फिर परिक्रमा मार्ग और छटीकरा मार्ग वाहनों की लंबी कतार लगी रही। चुनावी ड्यूटी में पुलिस की व्यस्तता के चलते शहर में वाहनों की एंट्री लगातार जारी रही। जो पैदल राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बनी रही।

Exit mobile version