Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शरीर के इस अंग पर होता है तिल वो होते है किस्मत वाले

Mole

Mole

हर व्यक्ति के शरीर में कहीं ना कहीं तिल (Mole On Body) होता है, जिसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में वर्णन मिलता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर तिल होने के अलग-अलग महत्व को बताया गया है. शरीर पर तिल का होना कुछ ना कुछ संकेत जरूर दर्शाता है. आज के इस आर्टिकल में भोपाल के ज्योतिषाचार्य और हस्तरेखा विशेषज्ञ विनोद सोनी पोद्दार बताते हैं कि यदि किसी व्यक्ति की नाक पर तिल है तो उसका व्यक्तित्व कैसा होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि नाक की बाईं तरफ तिल होने का क्या महत्व है? नाक के दाईं तरफ तिल होने से क्या होता है? साथ ही नाक के अग्र भाग में तिल होना किस बात का संकेत है

नाक की बाईं तरफ तिल

जिन लोगों की नाक की बाईं तरफ तिल होता है, वह लोग कलात्मक होते हैं, उनमें कई तरह की कलाएं होती हैं. उम्र का कोई भी पड़ाव हो, वो कभी भी सीखने से पीछे नहीं हटते. यह हर काम में माहिर होते हैं. टेक्निकल चीजें इन्हें ज्यादा पसंद आती हैं. जिन लोगों की नाक पर बाईं तरफ तिल होता है, अगर नौकरी कर रहे होते हैं तो बहुत छोटी उम्र में ही सम्मानजनक पद पा लेते हैं और अगर व्यवसाय कर रहे होते हैं तो अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इस तरह के लोग थोड़े मतलबी होते हैं, जिनसे काम बनता है, उन्हीं से दोस्ती रखते हैं.

नाक की दाईं तरफ तिल

जिन लोगों की नाक की दाईं तरफ तिल होता है. वे लोग बेहद खूबसूरत होते हैं. जितने खूबसूरत यह लोग होते हैं, उतनी ही मीठी उनकी बोली होती है. जिन महिलाओं की नाक पर दाईं तरफ तिल होता है, वे बहुत सौभाग्यशाली होती हैं. संतान का भरपूर सुख मिलता है, साथ ही मायके पक्ष का भी सहयोग मिलता है. ऐसे लोगों का अपने साथी के प्रति बहुत लगाव होता है और उनका दांपत्य जीवन बहुत खुशी-खुशी गुजरता है. यह लोग नौकरी में अच्छे पद पर होते हैं और व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

नाक के अग्रभाग में तिल

जिन व्यक्ति की नाक के अग्रभाग में तिल होता है, वे लोग अपने लक्ष्य को पूरा किए बिना नहीं मानते. जिन लोगों की नाक के अग्रभाग में तिल होता है, वे लोग थोड़े चालाक होते हैं. दूसरों से काम निकलवाना उन्हें बहुत अच्छे से आता है. जिन महिलाओं की नाक की टिप पर तिल होता है. वे काफी बुद्धिमान और सफल  होती हैं.

नाक के बीचो-बीच तिल

जिन व्यक्ति की नाक के बीचो-बीच तिल होता है, वे अपने काम में किसी की भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते. ऐसे लोग खुले विचार के होते हैं और जिस क्षेत्र में जाते हैं, सफलता प्राप्त करते हैं.

Exit mobile version