Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में अभी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान का कोई मामला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

Mansukh Mandaviya

Mansukh Mandaviya

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा को सूचित किया कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान का देश में अब तक एक भी मामले का पता नहीं चला है लेकिन इसको लेकर पूरा ऐहतियात बरता जा रहा है।

श्री मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि दुनिया के 14 देशों में इस नये वेरिएंट का पता चल चुका है लेकिन भारत में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गयी है और सारे एहतियात बरते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में अब तक काेरोना के 124 करोड़ टीके लगाये जा चके हैं। 18 वर्ष आयु से अधिक के 84 प्रतिशत लोगों को पहला डोज और 47 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाये जा चुके हैं। अब हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर टीके लगा रहे हैं ताकि देश में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रह जाये।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर उन्होंने कहा कि हाल ही बारिश के कारण देश में डेंगी के मामलों में बढोतरी हुयी थी लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और इसके लिए टीके बनाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि यह मच्छरजनित बीमारी है इसलिए इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे खतरनाक, WHO ने बताया ‘हाई रिस्क’

उन्होंने कहा कि 15 राज्यों में 15 केन्द्रीय दल भेजे गये थे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधित राज्य सरकारों को इससे निपटने के उपाय करने के सुझाव दिये गये हैं।

Exit mobile version