Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरे देश में है योगी सरकार के कानून व्यवस्था की चर्चा : रक्षामंत्री

सिकरीगंज, गोरखपुर। जिले के खजनी विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि बहनों भाइयों सीएम योगी ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को यहां पर लागू किया है उसकी चर्चा सारे देश भर में है। मैं यह कहूं कि योगी ने जनता को चुस्त-दुरुस्त कर के विकास को उत्तर प्रदेश में योगासन करा दिया तो यह कहना अधिक नहीं होगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने खजनी विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान जनता का हाल भोजपुरी में पूछते हुए कहा कि आप सब लोग मजे में हईं ना सब ठीक-ठाक बाय कि नाहीं? योगी जी तो बहुत बढ़िया काम करले हऊन, बुलडोजर त ना न आईल रहल?

उन्होंने कहा कि देवी लक्ष्मी ‘साइकिल’ या ‘हाथी’ पर किसी के घर नहीं जाती हैं। न ही वह अपना ‘हाथ’ लहराते हुए दिखाई देती हैं। वह केवल ‘कमल’ पर आती है। क्या यह सच नहीं है… गरीबों के लिए सालाना 6000 रुपये, कई लोगों को मुफ्त राशन, पक्के घर दिए गए हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि लंबे अरसे के बाद आया हूं फिर भी आप लोगों ने तालियां बजाकर बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। लेकिन मैं मानता हूं भारत की परंपरा है कि स्वागत कभी एकतरफा नहीं होना चाहिए इसलिए मैं भी अपनी तरफ से सिर झुका कर आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि योगी ने विकास के 84 में 83 योगासन को कराया है, एक योगासन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है। आप जानते हैं कौन सा योगासन है जो विपक्ष के लिए योगी ने छोड़ा है, शीर्षासन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है। बहनों- भाइयों 2017 के चुनाव में आप लोगों ने बहुत शानदार कामयाबी भारतीय जनता पार्टी को दी है और जिस तरह से पांच वर्षों तक यहां काम चला है।

कहा कि मैं कह सकता हूं आपकी अपेक्षाओं पर आप यह सरकार पूरी तरह से खरी उतरी है। समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार में मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं योगी की सरकार में चाहे भले ही हमारा विरोध ही क्यों ना हो, उंगली उठाकर कह सकता हूं कि किसी मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार की दाग नहीं लगा है।

Exit mobile version