अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी का रुख बने रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें शनिवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रही।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार तेेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
15 दिन स्थिर रहने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को इनमें कटौती की थी। दिल्ली में उस दिन पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत भी 14 पैसे घटकर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। इससे पहले लगातार 15 दिन तक दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
पेट्रोल-डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार रही:
शहर——–पेट्रोल——डीजल
दिल्ली——-90.40—-80.73
मुंबई——–96.82—-87.81
चेन्नई——-92.43—-85.73
कोलकाता—-90.62—-83.61