अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर से तेजी आने के बीच घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता रही।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में फिर से तेज़ी आई है।
पीएम मोदी ने ली वैक्सीन की पहली डोज़, कहा- आओ देश को कोरोना मुक्त बनाए
लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। अगले सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है। जिसमे तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।