Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव, फटाफट चेक करें आज के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे।

कल भी दोनों ईंधन दो दिन की तेजी के बाद स्थिर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट के दाम 54 डॉलर के ऊपर बने हुए हैं और यह 11 महीने के ऊपरी स्तर पर हैं।

गुरुवार को देश के चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल का दाम चार अक्टूबर 2018 के बाद रिकार्ड स्तर पर रहा था। गत दिवस दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

सात जनवरी को डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक और पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे की तेजी आई थी।

इससे पहले छह जनवरी को दोनों ईंधनों की कीमतों में 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी छह और सात जनवरी को दो दिनों में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 49 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत

चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार रहे-

शहर——-पेट्रोल—-डीजल

दिल्ली—–84.20—74.38

मुंबई——90.83—81.07

चेन्नई—–86.96—79.72

कोलकाता–85.68—77.97

Exit mobile version