भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को पृथक बुंदेलखंड राज्य की वकालत करते हुये कहा कि पथरीले क्षेत्र की खानों में दबंगो का कब्जा है जिससे इस क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है।
सुश्री उमाभारती ने कहा कि बुंदेलखंड में कला संस्कृति वीरता और साहित्य की कोई कमी नही है। उन्होने उम्मीद जाहिर की कि एक न एक दिन बु्देलखंड राज्य अवश्य बनेगा।
आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयबीर सिंह गौतम की समाधि पर श्रद्दांजलि अर्पित करने के बाद भाजपा नेता राठ रवाना हो गयी। उन्होने कहा कि यूपी मेे योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान विकास की गंगा बहा रहे है।
उन्होने कहा कि बुन्देलखंड राज्य बनने में राज्यों की विधानसभाओं मे सर्व सम्मति से निर्विरोध प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य का निर्माण संभव हो सकेगा। बहुत जल्दी ही केन बेतवा के गठजोड़ से महोबा और हमीरपुर जिले पानी से लबालब होगे।
ईश चैतन्य आश्रम में श्रद्दांजलि अर्पित करने के बाद उन्होने कहा “ मन करता है कि इसी आश्रम में एक कुटिया बनवा कर रहने लगूं और यही से बुन्देलखंड के विकास की निगरानी करुं।”
राठ में निजी कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद सुश्री भारती मध्यप्रदेश के लिये हेलीकाप्टर से रवाना होगी। इस मौके पर राज्य मंत्री बाबूराम निषाद,जिलाध्यक्ष व्रजकिशोर गुप्ता समेत कई नेता उपस्थित रहे।