लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अघ्यक्ष मायावती ने आजमगढ़ में एक दलित की हत्या पर आज राज्य सरकार को घेरा और कहा कि दलितों पर जिस तरह के जुल्म हो रहे हैं उससे ,पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई अंतर नहीं रह गया है ।
सुश्री मायावती ने आज किये ट्वीट में कहा कि आजमगढ़ के बांसगांव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नृशंस हत्या व एक अन्य की कुचल कर मौत की खबर अति दुखद है ।
आजमगढ़ के बांसगाँव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या में नृशंस हत्या व 1अन्य की कुचलकर मौत की खबर अति-दुःखद। यूपी में दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अन्तर रह गया है?
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2020
यूपी में दलितों पर इस तरह हो रहे जुल्म ज्यादती पर पूर्व की सपा और वर्तमान भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं