Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी जैसा यूपी में शेर नहीं…., BJP ने लॉंच किया कैम्पेन सॉन्ग

bjp campaign song

bjp campaign song

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वार पलटवार रोचक होता जा रहा है। जनता की दिल में जगह बनाने के लिए गानों का सहारा लिया जा रहा है। समजावादी पार्टी की तरफ अभी तक दो गाने रिलीज किए गए हैं। इसमें एक गाना खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिलीज किया था।

मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव को केन्द्र में रखते हुए कैम्पेन सॉन्ग को लॉन्च किया गया था। अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पलटवार किया गया है। सपा ने जहां कोरोना काल की तस्वीरों को दिखाया था तो वहीं भाजपा ने अपने कैम्पेन सॉन्ग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शेर बताया गया है।

वीडियो

गाने में कहा जा रहा है कि योगी जैसा यूपी में दूसरा कोई शेर नहीं है। उनके शासनकाल में राज्य में सभी तरफ विकास हुआ है। कहीं भी अंधेरा नहीं है। गाने में यूपी में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को सीएम योगी चरिचार्थ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही गाने में दिखाया गया है कि किस तरह से सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है। बड़े-बड़े माफिया सलाखों के पीछे हैं। उनके मकानों को ध्वस्त किया गया है।

चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को योगी सरकार देगी मुआवजा

कोरोना काल में भी सीएम खुद पॉजिटिव होने के बाद भी जैसे ही ठीक हुए तुरंत सक्रिय हो गए। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है। एक्प्रेसवे बन रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी की परम्परागत छवि को भी दिखाने की कोशिश हुई है। उनके पूजा-पाठ करने को भी वीडियो दिखाया गया है। इस गाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलहाकार मृत्युंजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस गाने को लखनऊ के रहने वाले कन्हैया पान्डेय ने गाया है। वो लखनऊ में रहते हैं और योगी आदित्यनाथ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इसे लिखा है अजय श्रीवास्तव ने।

इसी तरह से अनमिका जैन अम्बर ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपनी कविता में लिखा है कि 2017 में जब मोदी ने यूपी को जीता था तब उन्होने एक भगवाधारी को प्रदेश का कमान सौंप दिया था। बाबा ने थामी बागडोर हर काम को दिया अंजाम, दंगाकारी को कुर्क किया, दंगों पर पूर्णविराम दिया।

PM मोदी पहुंचे वाराणसी, राज्यपाल और CM योगी ने किया स्वागत, 1475 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास

राजनीति की पुस्तक का ये एक स्वर्णिम अध्याय हुआ। मोदी योगी का समीकरण उन्नति का अब प्रयाय हुआ, कोविड की लहर से योगी नाव लेकर किनारे पहुंच गये, द्वारे द्वारे पहुंच गए। श्रीराम लला के मंदिर का अवध में निर्माण किया, योगी  मोदी  के पदचिन्हो पर चलते हैं।

इसी तरह से अभय निर्भिक ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा कि अगर चाहते हो निर्भय होकर भारत की जय बोल सके, अगर चाहते हो यूपी को दुनिया में सम्मान मिले तो एक बार फिर योगी को सिंहासन पर आने दो।

Exit mobile version