नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई एक चिट्ठी को लेकर उठा विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा है कि अभी पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तत्काल कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के लिए आसमान नहीं टूट रहा है। खुर्शीद ने कहा कि सोनिया गांधी अभी इस पद को संभाल रही हैं। पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर उन्हें ही फैसला लेना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद उन नेताओं में से एक माने जाते हैं जो गांधी परिवार के करीबी समझे जाते हैं।
इस वीकेंड कार धोने जाए तो इन बातों का रखे खास ध्यान
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखने वाले नेता उनके पास आते भी, तो भी वह उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर नहीं करते। बता दें कि बीते दिनों हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कुछ नेताओं द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई एक चिट्ठी को लेकर खासा बवाल हुआ था।
यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड 6233 नए मामले, 24 घंटे में 67 लोगों की मौत
शशि थरूर और गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी में पार्टी में सक्रिय और पूर्णकालिक नेतृत्व लाने की मांग की गई थी। खुर्शीद ने कहा कि जिन नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी वे हमेशा उनसे मिल सकते थे। चिट्ठी लिखने के बजाय उनसे मिलकर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते थे। उन्होंने कहा कि उनके पास चिट्ठी के संबंध में कोई नहीं आया था और अगर आता भी तो भी वह उस पर दस्तखत नहीं करते।